Sitamarhi : रीगा. पोशुआ पटनिया पंचायत अंतर्गत पटनिया बाजार के समीप वार्ड नंबर सात में हुई अगलगी की घटना में फूस का दो घर जलकर राख हो गया. पीड़ित खखू शेख ने बताया ने बताया कि मंगलवार की दोपहर अचानक उनके घर में आग लग गई. मुखिया विजेंद्र कुमार यादव की सूचना पर अग्निशामक दस्ता पहुंची, पर अग्निशमन टंकी में पानी कम होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका. देखते-देखते उनका घर व घर में रखी सामग्री जल कर राख हो गई. इसी क्रम में बगल के विलास ठाकुर का दुकान व सारी सामग्री भी जल गया. घटना की पुष्टि करते हुए मुखिया श्री यादव ने बताया कि आपदा विभाग से अग्नि पीड़ितों को तत्काल सहायता मुहैया कराने की मांग की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें