स्कूली बच्चों को दी गई आग लगने पर उसे बुझाने व बचाव का टिप्स

प्रखंड क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी व ओमान के मस्कट में एचएसएफई विभाग के कंट्री हेड सैयद अलहसन ने मंगलवार को उमावि, इंदरवा प्रथम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया.

By VINAY PANDEY | June 10, 2025 7:08 PM
feature

सोनबरसा. प्रखंड क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी व ओमान के मस्कट में एचएसएफई विभाग के कंट्री हेड सैयद अलहसन ने मंगलवार को उमावि, इंदरवा प्रथम में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अग्नि सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण दिया. उन्होंने आग लगने के कारण, उससे बचने के उपाय और अग्निशमन तकनीकों पर विस्तृत जानकारी साझा की. बताया कि आग तीन तत्वों ऑक्सीजन, ईंधन और चिंगारी के मिलने से लगती है. यदि इन तीनों में से किसी एक को हटाया जाए, तो आग को नियंत्रित किया जा सकता है. उन्होंने विभिन्न प्रकार की आग की पहचान कराते हुए लकड़ी, कपड़ा, पेट्रोल, डीजल, केरोसिन, सीएनजी, पीएनजी धातु और किचन फायर को बुझाने की विधियों के बारे में जानकारी दी. यह भी बताया कि इलेक्ट्रिकल फायर के दौरान किस प्रकार के फायर सिलेंडर का प्रयोग करना चाहिए और उसका सुरक्षित उपयोग कैसे करें. उन्होंने ज्वलनशील पदार्थों को सुरक्षित स्थान पर रखने, सतर्कता बरतने और किसी भी आपात स्थिति में धैर्य से काम लेने की सलाह दी. कहा, “बिना सोचे कोई कदम उठाने से नुकसान हो सकता है, इसलिए ‘रुकें, सोचें और फिर करें’ की नीति अपनानी चाहिए. मौके पर पूर्व जिला पार्षद सुरेंद्र यादव, इंदु देवी व शिक्षक अनिल कुमार समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version