नगरपालिका विद्यालय में पांच दिवसीय स्वागत सप्ताह संपन्न

नगरपालिका मध्य विद्यालय में पांच दिवसीय स्वागत सप्ताह कार्यक्रम शुक्रवार संपन्न हो गया. कार्यक्रम का नेतृत्व करते करते हुए विद्यालय प्रधान अंजू कुमारी ने उपस्थित बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों का जोरदार स्वागत किया.

By VINAY PANDEY | June 27, 2025 7:29 PM
an image

सीतामढ़ी. नगरपालिका मध्य विद्यालय में पांच दिवसीय स्वागत सप्ताह कार्यक्रम शुक्रवार संपन्न हो गया. कार्यक्रम का नेतृत्व करते करते हुए विद्यालय प्रधान अंजू कुमारी ने उपस्थित बच्चों, शिक्षकों व अभिभावकों का जोरदार स्वागत किया. उन्होंने नियमित उपस्थिति और सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चे कैसे प्राप्त करें, विद्यालय से इनका जुड़ाव कैसे बना रहे, इन बातों पर चर्चा की. वहीं, मंच संचालन करते हुए प्रशिक्षक शिक्षक नित्यानंद सिंह ने बताया कि यह कार्य हमारे विद्यालय में 23 जून से संचालित हो रहा था. शुक्रवार को अंतिम दिन बच्चों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर बैज पहनाकर मंच पर उपस्थित जनसमुदाय के समक्ष स्वागत किया गया. इस कार्य में वैसे बच्चों को शामिल किया गया, जो गर्मी छुट्टी एक्सप्रेस, गृह कार्य एक्सप्रेस, गणित एक्सप्रेस व रीडिंग एक्सप्रेस में बेहतर प्रदर्शन किया. बताया गया कि विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप प्रथम दिन विद्यालय परिवार ने बच्चों को तिलक लगाकर, हाथ मिलाकर और माला पहनाकर बच्चों का स्वागत किया गया. गृह कार्य एक्सप्रेस के दिन उनके गृह कार्यों का आकलन कर स्वागत किया गया, तो गणित एक्सप्रेस के दिन मौखिक रैपिड फायर प्रश्न पूछकर बच्चों का चयन किया गया. रीडिंग कौशल जानने को लेकर रीडिंग एक्सप्रेस के दिन उनके भाषा कौशल उच्चारण का आकलन कर बच्चों का चयन किया गया. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ भारत भूषण ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की कार्यवाही से विद्यालय के प्रति बच्चों का झुकाव बढ़ता है. स्वागत सप्ताह को सफल बनाने में मुख्य रूप से शिक्षका पुष्पा कुमारी, बिना कुमारी, अंजू रानी, कुमारी रत्ना, रश्मि कुमारी, अर्चना यादव, अलका कुमारी, पूनम सिंह, अमित चौधरी, पूनम कुमारी, सुनैना कुमारी, किरण कुमारी, रितु कुमारी व मीरा कुमारी समेत अन्य का सराहनीय सहयोग रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version