सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मिर्चाई पट्टी स्थित एक होटल से शनिवार की रात शराब पीकर हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी मे थानाध्यक्ष क्षेत्र के मिर्चाई पट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी जितेंद्र कुमार, सोना पट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी महेश प्रसाद,जानकी स्थान निवासी मो रियाज,हास्पीटल रोड़ निवासी सलीम मनियार व परसौनी थाना क्षेत्र के मदनपुर वार्ड नंबर 7 निवासी रवि चौधरी के रूप मे किया गया है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिर्चाई पट्टी स्थित एक मछली चावल की होटल मे कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे है. तत्काल सशस्त्र बलों के साथ वहां पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया. 110 ग्राम गांजा के साथ तीन युवक गिरफ्तार सीतामढ़ी. पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव के नेतृत्व मे गुप्त सूचना पर शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के पुनौरा पेट्रोल पंप के पास छापेमारी कर 110 ग्राम गांजा के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. तीनो आरोपी को गांजा के साथ थाने लाया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान स्थानीय निवासी अनिल पटेल, नीतिश कुमार व सुप्पी थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी सोहन मंडल के रूप मे किया गया है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद तीनो आरोपी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें