सीतामढ़ी. जिले में मॉनसून की बेरुखी के बीच सोमवार की देर रात को शहर समेत जिले के विभिन्न इलाकों में कहीं झमाझम बारिश हुई, तो कहीं छिटपुट बारिश हुई. इससे जिले का मौसम सामान्य रहा. उमस भरी गर्मी से राहत रही. सुबह फिर से तेज धूप निकली, जिसके बाद दोपहर तक लोग गर्मी से बेहाल रहे. वहीं, दोपहर के वक्त एक बार फिर रीगा, बथनाहा, सोनबरसा इत्यादि इलाकों में कुछ देर झमाझम बारिश हुई, लेकिन बादल अधिक देर तक नहीं ठहरी और बारिश रुक गयी. इस बारिश से खेतों को बिचड़ा उखाड़ने या रोपनी करवाने लायक नमी नहीं मिली है. अवधेश सिंह, चंदेश्वर सिंह, रामबालक महतो, अशरफी महतो आदि किसानों ने बताया कि मॉनसून के दौरान अबतक एक दिन भी इतनी बारिश नहीं हुई, जिससे किसान धान की रोपनी करवा सके. काफी देर हो चुकी है. मौसम का रुख देखकर उम्मीद भी नहीं लग रही है. इधर, जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, अगले चार दिन तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने का अनुमान है. इस बीच प्रतिदिन अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय पर छिटपुट बारिश होते रहने का अनुमान है. कुछ घंटे धूप भी खिलेगी. प्रत्येक दिन पांच से दस एमएम बारिश हो सकती है. आज और कल भी सोमवार व मंगलवार की तरह ही बारिश हो सकती है. जिले के कई किसान बारिश का इंतजार करते-करते थक हारकर पंपसेट से धान की रोपनी जारी रखे हैं. मंगलवार को भी बथनाहा व डुमरा प्रखंड के विभिन्न गांवों में किसान पंपसेट के माध्यम से खेतों को पटाकर धान की रोपनी करवाते दिखे. वहीं, कई किसान बिचड़ा के खेत में भी पानी पटाकर बिचड़ा उखाड़ते दिखे, तो कई किसान व मजदूर सूखे खेतों से बिचड़ा उखाड़ते दिखे.
संबंधित खबर
और खबरें