रुन्नीसैदपुर. बिहार सरकार की ओर से प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति का गठन किया गया है. सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से विगत छह अप्रैल 2025 को जारी अधिसूचना संख्या – 574. के अनुसार मंत्रीमंडल सचिवालय विभाग बिहार पटना के संकल्प संख्या – 384 दिनांक 18 नवंबर 2016 में निहित प्रावधानों के आलोक में रुन्नीसैदपुर प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति को नामित किया गया है. बताया गया है कि समिति का कार्यकाल अधिसूचना जारी होने की तिथि से अगले आदेश तक मान्य होगा. सूबे के महामहिम राज्यपाल के आदेश से सरकार के अपर सचिव निशीथ वर्मा द्वारा इस संबंध में पत्र निर्गत किया गया है. समिति में जदयू के सात, भाजपा के छह, लोजपा (रा) के एक व रालोजद के एक सदस्य को स्थान दिया गया है. अपर सचिव की ओर से जारी सूची के अनुसार प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष पद पर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष प्रहलाद महतो एवं उपाध्यक्ष पद पर भाजपा रून्नीसैदपुर मुख्यालय के मंडल अध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह को नामित किया गया है. वासुदेव शर्मा, आलोक रंजन, सुदेश कुमार शाही, मो अबीद्दुर्र रहमान, मीरा देवी, जगन्नाथ प्रसाद, कामेश्वर राय, सुधीर सिंह, अरुण कुमार गुप्ता, सुधांशु शेखर, मुनींद्र कुमार मिश्रा, अनिल कुमार यादव व विक्रम कुमार चंद्रवंशी को समिति का सदस्य नामित किया गया है. सरकार के अपर सचिव निशीथ वर्मा द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि शेष रिक्तियों पर मनोनयन बाद में किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें