Sitamarhi : गोली लगने से जख्मी बैरगनिया की पूर्व प्रमुख की इलाज के दौरान मौत, प्रमुख पुत्र समेत तीन गिरफ्तार

पूर्व प्रमुख सह वर्तमान पंसस भूषण बिहारी की गंभीर हालत में इलाज के दौरान पटना में शनिवार की शाम मौत हो गयी.

By DIGVIJAY SINGH | May 3, 2025 10:15 PM
feature

Sitamarhi : सीतामढ़ी/बैरगनिया. सिर में गोली लगने से जख्मी बैरगनिया पूर्व प्रमुख सह वर्तमान पंसस भूषण बिहारी की गंभीर हालत में इलाज के दौरान पटना में शनिवार की शाम मौत हो गयी. शुक्रवार देर रात पूर्व प्रमुख श्रीमती बिहारी को कुछ अपराधियों ने सिर में गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने वर्तमान प्रमुख के पुत्र प्रदीप यादव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार, पूर्व प्रमुख पति भाई भूषण बिहारी ने अपने इलाज के दौरान सीतामढ़ी में पुलिस के दिये फर्द बयान में कहा है कि वह अपने शहरी आवास डूमरवाना वार्ड नंबर-23 में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे जा रहा था. इसी क्रम में चुड़ा मिल रोड में पांच से छह लोगों को आपस मे झगड़ा करते देखा. उसी में से एक व्यक्ति आकर पॉकेट से रुपया व मोबाइल छीनने लगा. मौके पर उपस्थित उसकी पत्नी बचाने आयी, तभी वर्तमान प्रमुख के पुत्र प्रदीप यादव पत्नी के कनपटी में पिस्टल सटा कर गोली मार दी. बयान में यह भी कहा है कि सभी उक्त लोग हाथों में ग्लब्स पहना था और चेहरे को काला रंग के रुमाल से ढक रखा था. हालांकि कद काठी से पहचान किया गया, जिसमें पचटकी राम निवासी अनिल चौधरी के पुत्र विकास कुमार ,मनोहर कुमार के साथ उपप्रमुख पति बबलू खां शामिल है. जबकि अन्य का चेहरा देखने पर पहचान सकता हूं. पूर्व प्रमुख को गोली मारने के मद्देनजर स्थानीय पुलिस ने एसएसबी के श्वान दस्ते के साथ छानबीन किया, लेकिन अभी तक कोई भी सुराग हाथ नहीं लगा है. प्रमुख पति का मोबाइल मिला है, जिसे पुलिस रखकर जांच कर रही है. नगर के अस्पताल चौक के समीप इस घटना से लोग काफी दहशत में है. सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version