बेला. थाने की पुलिस ने जल जल योजना की राशि गबन मामले में करीब दो वर्ष से फरार चल रहे पूर्व वार्ड सदस्य इंद्रजीत मुखिया पिता राम संजीत मुखिया को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने इसकी पुष्टि किया है. बताया है कि गिरफ्तार व्यक्ति धनहा पंचायत के वार्ड नंबर 14 का वार्ड सदस्य था. इस संदर्भ में पंचायत सचिव जगन्नाथ प्रसाद साह ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी( कांड संख्या 179/23) दर्ज कराया था. उक्त आवेदन में नल-जल योजना की राशि निकाल लेने के बावजूद कार्य पूर्ण नहीं कराने व राशि गबन का आरोप लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें