सीतामढ़ी. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय रविवार को मां सीता के मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, पर्यटन मंत्री राजू सिंह, कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री मोतीलाल प्रसाद, विधायक डॉ मिथिलेश कुमार व विधायक गायत्री देवी व बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष प्रो रणवीर नंदन के साथ आगामी 8 अगस्त को होने वाले मंदिर निर्माण के शिलान्यास स्थल का निरीक्षण किया. श्री राय ने पत्रकारों को बताया कि मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण की आधारशिला 8 अगस्त को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रखेंगे. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार होंगे. उन्होंने बताया है कि मां सीता के मंदिर निर्माण के बाद सीतामढ़ी का विकास राष्ट्रीय स्तर पर होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सीतामढ़ी की धरती पर विशेष नजर है. आने वाले दिनों में सीतामढ़ी का विकास अयोध्या की तर्ज पर दिखने लगेगा. मौके पर सीतामढ़ी के लोक अभियोजक विमल शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता, पूर्व विधायक नगीना देवी, पूर्व विधायक रामनरेश प्रसाद यादव, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो उमेश चंद्र झा व भाजपा के उपाध्यक्ष विशाल कुमार सहित जिला भाजपा की टीम मौके पर मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें