सीतामढ़ी. तिरहुत प्रक्षेत्र में 31 मई 2025 तक एक ही जिला में पांच वर्ष या उससे अधिक की अवधि पूरी कर चुके सिपाही संवर्ग से लेकर पुलिस इंसपेक्टर एवं समकक्ष कोटि के कई पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर होगा. इसमें सीतामढ़ी जिला बल के 233 पुलिसकर्मी शामिल है. इनमें पांच इंस्पेक्टर, 43 पुलिस अवर निरीक्षक(एसआइ), छह सहायक पुलिस अवर निरीक्षक(एएसआइ), 144 सिपाही तथा 16 ड्राइवर है. इसको लेकर तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने प्रक्षेत्र के जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर ट्रांसफर सूची पर मुहर लगायी. बाद में बताया गया कि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से रेंडामाइजेशन प्रक्रिया में जिलों से स्थानांतरित होने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या समानुपातिक नहीं होने के कारण ट्रांसफर नहीं हो सका. अब इसको लेकर 14 जून को क्षेत्रीय पर्षद की बैठक होगी, जिसमें इन सभी ट्रांसफर पर अंतिम मुहर लगेगी. मालूम हो कि इन पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से रेंडामाइजेशन द्वारा किया जाना है.
संबंधित खबर
और खबरें