बिहार: भारत-नेपाल बॉर्डर पर 4 क्विंटल से अधिक गांजा के साथ तस्कर धराया, नेपाली शराब का बड़ा खेप भी बरामद

बिहार के सीतामढ़ी में भारत नेपाल बॉर्डर पर गांजे की बड़ी खेप के साथ तस्कर पकड़ाया. शराब तस्कर को भी दबोचा गया.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 2, 2024 1:04 PM
an image

सीतामढ़ी के भारत-नेपाल बॉर्डर पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 51वीं बटालियन हरपुर कला बी कंपनी को बड़ी सफलता मिली.बड़ी मात्रा में गांजा से लदी स्कॉर्पियो को एसएसबी की स्पेशल टीम ने जब्त किया. वहीं चालक सह तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिसकी पहचान सोनबरसा थाने के सोनबरसा वार्ड संख्या पांच निवासी हरिश्चंद्र राय के पुत्र अविनाश पटेल के रूप में की गयी. 4 क्विंटल 25 किलोग्राम गांजा दो दर्जन से अधिक पैकेट में पैक किया गया था.

4 क्विंटल 25 किलो गांजा

कैंप कमांडर इंस्पेक्टर संदीप कुमार के नेतृत्व में ये कार्रवाई की गयी. जब्त 4 क्विंटल 25 किलो गांजा, स्कॉर्पियो एमएच 04 सिटी 3704 तथा गिरफ्तार तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय थाने को सुपुर्द किया गया. थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी के बाद तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा.

330 बोतल शराब के साथ स्कूटी सवार तस्कर गिरफ्तार

इधर, रीगा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मझौरा मोड़ के समीप दो स्कूटी से 330 बोतल नेपाली सौंफी शराब बरामद की है. वहीं, मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान खैरवा गांव निवासी सुरेंद्र महतो के पुत्र मधुरेंद्र कुमार के रुप में की गयी है. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने इसकी पुष्टि की है. दूसरा स्कूटी सवार तस्कर स्कूटी छोड़कर भाग खड़ा हुआ. पुलिस ने दोनों स्कूटी को जब्त कर लिया है. बिहार मद्य निषेध व उत्पाद अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

दोनों देशों के अधिकारियों ने की बैठक

बता दें कि आपसी सामंजस्य स्थापित करके सीमा पार से हो रहे अपराध व अन्य गतिविधियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से शुक्रवार को स्थानीय एसएसबी कैंप में भारत व नेपाल के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पुपरी के एसडीपीओ अतनु दत्ता ने की. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय, एसएसबी कैंप इंचार्ज चैन सिंह, नेपाल एपीएफ इंस्पेक्टर माधव पंडित व नेपाल के मरूवाही चौकी के इंचार्ज भोगेंद्र पंडित ने सीमावर्ती क्षेत्र की गतिविधियों की समीक्षा की. बैठक के दौरान दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों ने सीमा पार से होने वाले शराब व मादक पदार्थों की तस्करी, मानव तस्करी, अपराध व अन्य गतिविधियों को आपसी सामंजस्य से रोकने की प्रतिबद्धता दोहरायी.

अपराध करके बॉर्डर पार जाकर छुपने वालों की खैर नहीं..

दोनों देशों के अधिकारियों ने समन्वय स्थापित कर एक दूसरे को सहयोग करने का संकल्प लिया. साथ ही इन तमाम अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों की सूची एक दूसरे को सौंपने की बात कहीं, जिससे अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने में दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों को सहुलियत हो सके. वहीं, अपराध करने के बाद भारत के नेपाल में व नेपाल के भारत में छुपे हुए अपराधियों की धड़पकड़ के लिए साझा अभियान चलाने में सहयोग करने की बात कही गयी. खासकर शराब की तस्करी को रोकने के लिए दोनों देशों के सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इंडो-नेपाल बॉर्डर पर संयुक्त रूप से सघन गश्ती करने पर विचार विमर्श किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version