मुंडन, दीक्षा व हवन यज्ञ के साथ गायत्री महायज्ञ का हुआ समापन

प्रखंड के रसलपुर पंचायत वासुदेवपुर में आयोजित पांच कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ में सोमवार को बच्चों का मुंडन एवं दीक्षा संस्कार कराया गया.

By VINAY PANDEY | March 24, 2025 9:14 PM
feature

बाजपट्टी. प्रखंड के रसलपुर पंचायत वासुदेवपुर में आयोजित पांच कुंडीय शक्ति संवर्धन गायत्री महायज्ञ में सोमवार को बच्चों का मुंडन एवं दीक्षा संस्कार कराया गया. शाम में प्रवचन व दीपयज्ञ का आयोजन हुआ. इस दौरान बड़ी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य भी दीक्षा ग्रहण किये. हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. गायत्री मंत्र व महामृत्युंजय मंत्र के जप से आसपास का माहौल भक्तिमय बना रहा. शाम पांच से आठ बजे तक संगीतमय हरिद्वार से आये प्रज्ञा पुराण कथावाचक का प्रवचन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे. कार्यक्रम में सीतामढ़ी पुनौरा गायत्री मंदिर के पुजारी उमेश कुमार, मदन कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर से आए परिव्राजक निरंजन श्रीवास्तव, योगेश जी, सुशील जी, सुरेंद्र बाबू, शशि बाला गुप्ता शामिल हुए. मुख्य कार्यकर्ता राजकुमार राय व अध्यक्ष रामभद्र मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन में उपाध्यक्ष अतुल कुमार सिंह, लक्ष्मण राय, कोषाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सुनील सिंह उर्फ मुन्ना व नंद कुमार सिंह, वचन देव कुमार, विजय कुमार मनीष कुमार, विजय राय, विवेक कुमार, रूपलाल, उपेंद्र राय, राधे राय, विपिन कुमार, विजय कुमार राय, नवीन कुमार, राज कुमारी देवी, आर्या व आराध्या एवं मयंक कुमार तथा अशोक कुमार समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version