sitamarhi: डरकर खुद नहीं कूद सकी मां, लेकिन बच्ची रेलवे ट्रैक पर गिरी, कटा पैर

कूदने के दौरान महिला के हाथ से बच्ची छुटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गयी, जिससे बच्ची का एक पैर कट गया.

By RANJEET THAKUR | May 10, 2025 9:59 PM
an image

सीतामढ़ी. रक्सौल-दरभंगा रेलखंड के सीतामढ़ी जंक्शन के पूर्व मेहसौल गांव के पास स्थित रेल ट्रैक पर शनिवार की दोपहर में एक महिला अपने 4 वर्षीय बच्ची को लेकर मालगाड़ी ट्रेन के आगे कूदकर जान देने की कोशिश की. कूदने के दौरान महिला के हाथ से बच्ची छुटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गयी, जिससे बच्ची का एक पैर कट गया. वहीं महिला बच गयी. बाद में स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी बच्ची को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार महिला अपनी पुत्री के साथ ट्रेन में कटकर मरने के उद्देश्य से चलती ट्रेन के आगे कूदने की कोशिश की. लेकिन डर के कारण महिला खुद नहीं कूद पायी. लेकिन इस दौरान उसके हाथ से बच्ची रेलवे ट्रैक पर गिर पड़ी. जिससे उसकी पैर कट गई. पुलिस की पूछताछ में महिला अपने मायके व ससुराल पक्ष के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version