सीतामढ़ी. शहर के गोयनका कॉलेज मैदान में इन दिनों सुबह-सुबह युवतियों के सरपट दौड़ लगाते देखा जा सकता है. युवतियां प्रतिदिन घंटों तक दौड़ने, कूदने व वजन उठाने समेत अन्य शारीरिक अभ्यास करती है. वे अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए सहनशक्ति, गति व ताकत को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. वे शारीरिक प्रशिक्षण के साथ-साथ योग व ध्यान भी करती हैं, ताकि वे मानसिक रूप से भी मजबूत रह सकें. ट्रेनिंग कर रही युवतियों ने बताया कि वें अग्निवीर, बिहार पुलिस, होमगार्ड व एसएससीजीडी समेत अन्य डिफेंस परीक्षाओं में शामिल होने के लिए शारीरिक प्रशिक्षण करती है. प्रतिदिन सुबह 4 बजे से ही सैकड़ों की संख्या में लड़कियां मैदान में पहुंच जाती है. जिसके बाद करीब 2 किलोमीटर की दौड़ लगाकर लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक व रस्सी कूद जैसी शारीरिक अभ्यास करती है. वर्दी पहनने का सपना आंखों में लिए, वे कठोर परिश्रम कर रही हैं और अपनी शारीरिक और मानसिक क्षमताओं को मजबूत कर रही हैं. युवतियों को अनुशासन के साथ प्रशिक्षण करना दर्शाता है कि अब वें भी विभिन्न क्षेत्र में युवकों के मुकाबले अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने को तैयार हैं.
संबंधित खबर
और खबरें