नानपुर. प्रखंड के मझौर भुइया स्थान परिसर में बकरी हाट कैंप का आयोजन डॉ पवन कुमार की अध्यक्षता में हुआ. उन्होंने कहा कि बकरी पालन को प्रोत्साहित करने और ग्रामीण पशुपालकों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से चल प्रखंड में यह चौथा कैंप लगाया गया है. बताया कि इस प्रकार के आठ कैंप के माध्यम से 294 चयनित परिवारों को लाभान्वित किया जाना है. सभी चयनित परिवारों को 3 ब्रीडेबल बकरियां दिए जाने का प्रावधान है, जिससे उन्हें सतत आजीविका का मजबूत आधार मिल सके. इस दौरान पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण, उपचार एवं टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई. तकनीकी पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पवनकुमार, नानपुर द्वारा पशुपालकों को विशेष जानकारी दीं गयी. उनके मार्गदर्शन में पशुपालकों को पशु पोषण, नस्ल सुधार एवं देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारियां दी गई. मौके पर जीविका के अभिषेक कुमार, बीपीएम आदर्श कुमार, एलएचएस अंकुर राय, दुर्गेश कुमार राय, प्रवीण कुमार, डॉ समीर कुमार करण कुमार, विजय मिश्र व मुकेश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें