रीगा. थाना क्षेत्र के बसंतपुर पकड़ी गांव निवासी सुनर राय के पुत्र उग्र नारायण राय ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. आवेदन में लिखा है कि वह अपने खेत में फसल देखने गया था. वहां देखा कि धान के बिचड़े में कुछ बकरियां चर रही है. इसपर नाराजगी व्यक्त करने पर दिनकर राय गाली गलौज करने लगा. उसके बाद घर से उसकी पत्नी सीमा देवी, बेटी निशा कुमारी व पुत्र रौशन कुमार ने लोहे के रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया. इस दौरान गर्दन से सोने की हनुमानी छीन लिया.. ग्रामिणों के एकत्रित होने पर आरोपित वहां से भाग गये. घटना के बाद पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान दिए गए बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
संबंधित खबर
और खबरें