पिछले चार वर्षों से बंद पड़ी थी बिहार की यह चीनी मिल, दिसंबर में हो रही है चालू, 40 हजार किसानों को होगा फायदा

Good News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. सीतामढ़ी जिले में चार वर्षों से बंद पड़ी रीगा चीनी मिल दिसंबर 2024 में शुरू हो जाएगी. इस बात की घोषणा खुद नीलामी में मिल को हासिल करने वाले मरूगेश आर. निरानी ने की है.

By Abhinandan Pandey | September 7, 2024 10:33 AM
an image

Good News: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी है. सीतामढ़ी जिले में चार वर्षों से बंद पड़ी रीगा चीनी मिल दिसंबर 2024 में शुरू हो जाएगी. इस बात की घोषणा खुद नीलामी में मिल को हासिल करने वाले मरूगेश आर. निरानी ने की है. वे मेसर्स निरानी शुगर, बैंगलोर के चेयरमैन हैं.

शुक्रवार को चेयरमैन निरानी ने कहा कि वे 12 चीनी मिल संचालित कर रहे हैं, जिसमें बिहार का रीगा चीनी मिल का नाम भी जुड़ गया है. उनके मिलों में करीब 20 हजार लोग काम करते हैं. निरानी करीब 25 वर्षों से इस कारोबार में हैं और किसान परिवार से आते हैं. इसलिए वे किसानों की स्थिति को समझते हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार के किसान बहुत परिश्रम करते हैं. मेरी कोशिश रहती है राजनीति से दूर रह कर किसानों के हित के बारे में सोचूं, अधिक से अधिक रोजगार देने की कोशिश करूंगा.

Also Read: गया में बन रहा वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा, जानें कब बनकर होगा तैयार?

प्रत्येक सप्ताह किसानों को होगा भुगतान

निरानी ने कहा कि हर सप्ताह गन्ना आपूर्ति के एवज में हम किसानों को भुगतान करेंगे. फिलहाल इस मिल की क्षमता 11 मेगावाट बिजली उत्पादन की है, जिसे बढ़ाकर 20 मेगावाट किया जाएगा. सरकार को भी बिजली आपूर्ति करेंगे. निरानी ने स्थानीय सांसद का आभार जताया.

पिछले 4 सालों में 5 लाख की आबादी बुरी तरह से प्रभावित

बता दें कि पिछले 4 सालों से यह मिल बंद पड़ी थी. जिससे 40 हजार गन्ना किसानों के साथ हजारों कामगार, छोटे-बड़े दुकानदार, व्यापारी, वाहन कारोबारी, उनसे जुड़े परिवार के कम से कम 5 लाख की आबादी बुरी तरह से प्रभावित हुई है. मिल बंद होने से इन किसानों, मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई थी. हालांकि, अब यह मिल फिर से चालू हो रही है, जिससे स्थानीय युवाओं को भी रोजगार मिलेगा.

Russia Ukraine War के बीच बिहार में यूक्रेनी सॉफ्टवेयर के मदद से हो रहा था खेला, दो शातिर गिरफ्तार

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version