डुमरा. जिले में दिनोंदिन जमीन की खरीद-बिक्री का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. पिछले पांच वर्षो की तुलना में इस वर्ष यानी 2024-25 में सबसे अधिक जमीन की खरीद-बिक्री हुई हैं. इस वर्ष कुल 63129 डीड रजिस्टर्ड हुआ हैं, यानी जमीन की खरीद-बिक्री जमकर हुई हैं. इसमें 18334 डीड केवल सीतामढ़ी निबंधन कार्यालय के स्तर से रजिस्टर्ड हुआ हैं. इस डीड के रजिस्टर्ड में सीतामढ़ी निबंधन कार्यालय ने 105.361 करोड़ रूपये राजस्व की प्राप्ति किया हैं. बताया गया हैं कि सीतामढ़ी कार्यालय का यह राजस्व अबतक की सबसे बड़ी उपलब्धि हैं. जिला निबंधन कार्यालय के रिपोर्ट के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिला निबंधन कार्यालय को कुल 229.1 करोड़ रूपये बतौर राजस्व की प्राप्ति हुयी है. यह उपलब्धि प्राप्त लक्ष्य का 87.61 फीसदी है. कार्यालय के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में विभागीय स्तर से जिला निबंधन कार्यालय को 261.51 करोड़ रूपये लक्ष्य निर्धारित किया गया था. –डीड रजिस्टर्ड में सीतामढ़ी व लक्ष्य प्राप्ति में पुपरी टॉप जिला मुख्यालय से सटे शहरी क्षेत्र व इसके आसपास के क्षेत्रो में हो रहे शहरीकरण के कारण सीतामढ़ी निबंधन कार्यालय में डीड की संख्या बढ़ती रहती है. यही कारण हैं कि राजस्व प्राप्ति में भी यह हमेशा अव्वल रहता है. हालांकि इस वर्ष डीड रजिस्टर्ड व सबसे अधिक राजस्व प्राप्त करने में सीतामढ़ी कार्यालय अव्वल तो हैं, लेकिन लक्ष्य के अनुरूप राजस्व प्राप्ति में पुपरी निबंधन कार्यालय पहला स्थान प्राप्त किया हैं. लक्ष्य प्राप्ति में पिछले कई वर्षो से पहले स्थान पर बने सीतामढ़ी कार्यालय को पीछे छोड़ पुपरी ने अपना स्थान बना कर एक रिकॉर्ड कायम किया हैं. रिपोर्ट के अनुसार पुपरी ने 14582 डीड रजिस्टर्ड कर 98.56 फीसदी राजस्व की प्राप्ति किया हैं. इसीतरह दूसरे पायदान पर बेलसंड निबंधन कार्यालय है. यहाँ कुल 8559 डीड रजिस्टर्ड कर 90.55 फीसदी राजस्व की प्राप्ति हुयी है. जबकि 8960 डीड रजिस्टर्ड कर परिहार निबंधन कार्यालय तीसरे तो 4264 डीड रजिस्टर्ड कर ढेंग निबंधन कार्यालय चौथे स्थान पर है. इसी तरह 8430 डीड रजिस्टर्ड कर भुतही निबंधन कार्यालय पांचवे स्थान तो 83.31 फीसदी राजस्व प्राप्त कर सीतामढ़ी कार्यालय छठे स्थान पर है. –निबंधन कार्यालयों का वर्ष 24-25 की रिपोर्ट निबंधन कार्यालय रजिस्टर्ड डीड प्राप्ति पुपरी 14582 98.56 बेलसंड 8559 90.55 परिहार 8960 90.30 ढेंग 4264 87.93 भुतही 8430 85.29 सीतामढ़ी सदर 18334 83.31 –पिछले पांच वर्षो के रिपोर्ट पर एक नजर वित्तीय वर्ष रजिस्टर्ड डीड प्राप्ति 2023-24 53395 185.01 करोड़ 2022-23 58668 195.72 करोड़ 2021-22 44175 146.04 करोड़ 2020-21 37521 120.52 करोड़ 2019-20 42030 126.09 करोड़ –क्या कहते हैं अधिकारी चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागीय स्तर से 261.51 करोड़ वार्षिक लक्ष्य निर्धारित किया गया था. जिले के सभी छह निबंधन कार्यालयों के स्तर से लक्ष्य के विरुद्ध 229.1 करोड़ रुपये राजस्व के रूप में प्राप्त किया गया है. यह उपलब्धि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 44 करोड़ रुपये अधिक हैं. विभाग से नए लक्ष्य प्राप्त होने के बाद उम्मीद है कि आगे भी बेहतर उपलब्धि प्राप्त किया जायेगा. डॉ पंकज कुमार बसाक, जिला अवर निबंधक
संबंधित खबर
और खबरें