विशेष आशा दिवस कार्यक्रम में आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में विशेष आशा दिवस का आयोजन हुआ.

By DIGVIJAY SINGH | April 29, 2025 6:55 PM
feature

नानपुर. स्थानीय सीएचसी में मंगलवार को सीएचसी प्रभारी डॉ अनिल कुमार की अध्यक्षता में विशेष आशा दिवस का आयोजन हुआ. कार्यक्रम में उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को संबंधित करते हुए प्रभारी ने कहा कि वे स्वास्थ्य विभाग की नींब हैं. वे जितनी तत्परता से कार्य करेंगी, विभागीय कार्य उतनी हीं अच्छी होगी. बताया कि गर्मी में चमकी बुखार का प्रकोप बढ़ने की संभावना रहती है. ऐसे में लोगो को जागरूक करने की जरूरत है. अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर जागरूक करना आवश्यक है. इस दौरान आशा कार्यकर्ता के सर्वे रजिस्टर, ड्यू लिस्ट, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण व एइएस समेत अन्य कार्याें की समीक्षा की गई व आवश्यक दिशा- निर्देश गया. साथ हीं कार्य में कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई. मौके पर बीएचएम अनिल कुमार, डॉ रामेश्वर प्रसाद, बीसीएम लवली कुमारी, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मधुरेंद्र कुमार, यूनिसेफ के अभिषेक कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version