भगवान शिव ने स्वयं प्रकट होकर की थी शिवलिंग की स्थापना

गोकर्ण के आकार का एकाक्षी शिवलिंग की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. बशर्ते शिवपुराण में वर्णित इस प्रकार के शिवलिंग बस्ती से अलग हो.

By VINAY PANDEY | July 13, 2025 6:50 PM
feature

सुरसंड. गोकर्ण के आकार का एकाक्षी शिवलिंग की पूजा करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. बशर्ते शिवपुराण में वर्णित इस प्रकार के शिवलिंग बस्ती से अलग हो. इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित बाबा वाल्मीकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में स्थापित इस प्रकार का शिवलिंग इन सभी का प्रतीक है. नगर पंचायत निवासी पंडित विजय कांत झा ने बताया कि पूर्वजों के बताए अनुसार राजा जनक के पूर्व की राज काल में भगवान शिव ने स्वयं प्रकट होकर इस शिवलिंग की स्थापना की थी. उस समय यह स्थान जंगल से पटा था. एक महर्षि तपस्या में इस कदर लीन थे कि उनके अंग-प्रत्यंग को दीमक खा गया था. उस समय एक राजकुमारी अपने सहेलियों के साथ प्रातःकाल जंगल विहार कर रही थी. सूर्य की किरणें महर्षि के आभामंडल पर पड़ रहा था. उसी आभा को देखकर जंगल विहार कर रही राजकुमारी ने तपस्या में लीन महर्षि को एक कांटा चुभो दी. कांटा चुभते ही रक्तस्राव होने लगा. यह देख राजकुमारी व उनकी सहेलियां वहां से भाग खड़ी हुई. राजकुमारी की इस अपराध के कारण जंगल विहार पर आए सभी बीमार पड़ने लगे. यह देख राजा काफी चिंतित हो गए. उन्होंने राज पुरोहित से इस बीमारी का कारण जानने का प्रयास किया. राज पुरोहित के दिव्यदृष्टि से पता चला कि कहीं न कहीं कोई अपराध अवश्य हुआ है. तत्पश्चात जंगल विहार पर आयी राजकुमारी की सहेलियों ने राजा से सारी वृतांत सुनायी. राजा ने स्वयं जाकर उक्त स्थल का अवलोकन किया. उन्होंने वहां एक तपस्वी को परमात्मा में ध्यानस्त देखा. इसके बाद राजा अपनी राजकुमारी को इस अपराध के लिए महर्षि की सेवा में सौंपकर राजधानी लौट गए. इधर, महर्षि की तपस्या पूर्ण होते ही भगवान शिव मां पार्वती के साथ प्रत्यक्ष दर्शन दिए व महर्षि के शरीर के अवशेष को लिंग का आकार दे दिया गया. साथ ही वाल्मीकेश्वर नाथ महादेव का नाम भगवान शिव के द्वारा ही रखा गया. तब से लोग जंगली क्षेत्र होने के बावजूद प्रत्येक रविवार को जलाभिषेक व पूजा-अर्चना करने लगे. 70 के दशक के बाद से लोगों का आस्था बढ़ता गया व दर्शनार्थियों की जनसैलाब उमड़ने लगी. साथ ही दाताओं की कतारें लगती गयी व मंदिर का विकास होता गया. भक्तों के लिए आज यह मंदिर सभी सुविधाओं से सुसज्जित है.

— मंदिर के विकास के लिए शिव सेवा समिति का गठन

— सोमवारी पर 50 हजार से अधिक श्रद्धालु करते हैं जलाभिषेक

— प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि पर निकाली जाती है शिव की बरात

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version