रून्नीसैदपुर. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ( माकपा) के कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी 14 सूत्री मांगों को लेकर गुरूवार से प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप थाना चौक पर अवस्थित यात्री शेड में शुरू आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है. शनिवार को रून्नीसैदपुर सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर हरेंद्र झा के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच की. डॉक्टर झा ने 16 अनशनकारियों की स्थिति नाजुक बताते हुये उन्हें सीएससी में भर्ती कराने की सलाह दी. हालांकि अनशनकारीकारियों ने चिकित्सकीय सहायता लेने सीएचसी जाने से इंकार कर दिया. –मांग पूरी नहीं होने पर मुख्य पथ को जाम करने की चेतावनी
संबंधित खबर
और खबरें