Sitamarhi: शिवहर में प्रथम दिन होमगार्ड बहाली के लिए 571 महिला अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी.

By RANJEET THAKUR | May 26, 2025 9:37 PM
feature

शिवहर. स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया शुरू की गयी. जिसमें प्रथम दिन 571 महिला अभ्यर्थियों ने होमगार्ड बहाली को लेकर शारीरिक दक्षता की परीक्षा दी. इस दौरान महिला अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में 800 सौ मीटर की दौड़ के साथ सीना की माप, ऊंचाई, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक की प्रक्रिया अलग-अलग टेबल से पूरी पारदर्शिता के साथ की गई. इस अवसर पर डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में चल रहे होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया का निरीक्षण किए. साथ ही वहां बहाली की मॉक ड्रिल किया गया. डीएम ने अभ्यर्थियों की सुविधा और पूरी पारदर्शिता तथा साफ सुथरे माहौल में बहाली करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया. साथ ही डीएम ने बहाली के लिए तैनात कर्मियों को अभ्यर्थियों की जांच के तरीके और बहाली प्रक्रिया से अवगत कराया. कहा कि बहाली के दौरान अभ्यर्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version