बिहार में खौफनाक मर्डर, पहले युवक को दमभर पीटा फिर नाखून उखाड़ा, करंट लगा कर दी हत्या, परिजनों ने हत्यारे के घर पर ही जला दी लाश
बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक की मर्डर चर्चा का विषय बन गया है. उस युवक की हत्या करने से पहले दमभर पीटा गया, फिर नाखून उखाड़ा गया, इसके बाद करंट लगा कर मार दिया गया. इस घटना से आक्रोशित गांव वालों ने परिजनों के साथ मिलकर हत्यारे के घर पर ही लाश को जला दी.
By Radheshyam Kushwaha | April 8, 2025 5:47 PM
Bihar Crime: बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक को खौफनाक मौत दी गई है. (Murder) हत्या से पहले युवक को इतनी यातनाएं दी गईं, जिसे सुनकर आप सिहर उठेंगे. यह घटना सीतामढ़ी जिले की बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि युवक की हत्या लव अफेयर के चक्कर में की गयी है. इस घटना के बाद मृत युवक के परिजनों ने आरोपियों के घर के बाहर ही लाश जला दी.
सीतामढ़ी में खौफनाक मर्डर
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीतामढ़ी के डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मबना रसलपुर गांम में राज भजन कुमार नाम के एक शख्स की हत्या हुई है. राम भजन का प्रेम प्रसंग एक लड़की से चल रहा था. मृतक कोचिंग चला रहा था. आरोप है कि कोचिंग चलाने वाले राम भजन को लड़की पक्ष के लोग सोमवार की रात अगवा कर कही ले गए थे. गांव वालों का कहना है कि राम भजन की हत्या से पहले उसके नाखून उखाड़ लिए गए. फिर उसको रॉड से दमभर पीटा गया, इसके बाद करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी गयी. सोमवार की रात राम भजन की हत्या के बाद मंगलवार की सुबह इसकी खबर गांव में आग की तरह फैल गई.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी मिलने के बाद गांव वाले राम भजन के घर के बाहर जमा हो गए. इसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर के बाहर राम भजन के शव का दाह-संस्कार कर दिया. घटना के बाद से गांव में तनाव है. मीडिया रिपोर्ट में प्रशिक्षु डीएसपी सह डुमरा थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया है कि प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि, अभी तक मृतक युवक के घरवालों की तरफ से कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .