प्लाई फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

नगर के बरियापुर फोरलेन चौराहे के समीप स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में बीती रात अचानक भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि कई किमी दूर से भी यह दिखाई दे रही थी.

By VINAY PANDEY | June 27, 2025 7:33 PM
an image

सीतामढ़ी. नगर के बरियापुर फोरलेन चौराहे के समीप स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में बीती रात अचानक भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि कई किमी दूर से भी यह दिखाई दे रही थी. इससे इलाके में घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. आग की लपेट देख मील मजदूरों की नींद खुली, तो मजदूरों द्वारा शोर मचाया गया. इसके बाद वहां बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी और आग पर काबू पाने की कोशिश होने लगी. बाद में इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी है. करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाया गया. मिल में आग पर काबू पाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं थी. आरा मिल के मालिक जशवंत सिंह ने बताया कि आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चला है. थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने की कोई सूचना पुलिस को नहीं दी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version