थाना क्षेत्र के सीतानगर मोहल्ले में हादसा
आग को नियंत्रित करने में फायर बिग्रेड की आठ दमकल गाड़ियों को लगा छह घंटे
सीतामढ़ी
. शनिवार की अहले सुबह पुनौरा थाना क्षेत्र के सीतानगर मोहल्ला स्थित कार्टून फैक्ट्री में भीषण आग लगी गयी. आग का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सुबह करीब 3.00 बजे आग की लपटें देख आसपास मोहल्ले में अफरातफरी मच गयी. सूचना मिलने पर जिला मुख्यालय से फायर बिग्रेड दस्ता पहुंचकर मशक्कत के बाद फैली आग को नियंत्रित किया. फैक्ट्री संचालक प्रवीण कुमार के मुताबिक, आग से लगभग 10 लाख से ऊपर का नुकसान है. आग को काबू में करने को फायर बिग्रेड की आठ दमकल गाड़ियों को लगाया गया था. आग को पूरी तरह से नियंत्रित करने में लगभग छह घंटे का समय लगा. कार्टून फैक्ट्री के पास पेट्रोल पंप होने के कारण लोग काफी डरे हुए थे. आशंका जताई जा रही थी कि कहीं आग की लपटे पेट्रोल पंप तक नहीं पहुंंचे. फैक्ट्री के संचालक ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम फैक्ट्री में ताला लगाकर अपने गांव परसौनी चला गया. अहले सुबह करीब तीन बजे सूचना मिली कि फैक्ट्री में आग लग गयी है. तत्काल फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस को सूचना दी. अपने परिजनों के साथ फैक्ट्री पहुंचे. सूचना मिलने पर पुनौरा थाना पुलिस व फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए आग पर पानी का बौछार करने लगी. वहीं, जेसीबी मशीन की मदद से फैक्ट्री के पीछे साइड का दीवाल तोड़कर पाइप की मदद से आग पर पानी डाला गया. दोपहर तक फैक्ट्री के अंदर से धुआं निकलते देखा गया. पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि पीड़ित के द्वारा पुलिस को आवेदन नहीं दिया गया है. प्रथमदृष्टया लगता है कि शार्ट सर्किट के कारण आग लगी है. वैसे पुलिस हर एंगल से जांच करेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है