sitamarhi news : एससी-एसटी बाहुल्य टोलों में विशेष शिविर लगाकर लिये गये सैकड़ों आवेदन

अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहें, इसके लिए अनुसूचित जाति बाहुल्य टोलों में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया.

By VINAY PANDEY | April 19, 2025 10:16 PM
an image

सोनबरसा. अनुसूचित जाति व जनजाति के लोग सरकार की योजनाओं से वंचित नहीं रहें, इसके लिए अनुसूचित जाति बाहुल्य टोलों में शनिवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया. कई पंचायतों में कैंप लगाकर आवेदन लिये गये. सोनबरसा के अंबेडकर नगर टोला के शिविर में बीडीओ सत्येंद्र कुमार यादव ने बताया कि सरकार के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार व शनिवार को अनुसूचित जाति बाहुल्य टोले और मोहल्ले में विशेष शिविर लगाया जाना है. इसी की सफलता को लेकर कई पंचायतों में शनिवार को कैंप लगाया गया. कन्हौली, इंदरवा, पिपरा परसाइन, विशनपुर आधार, जयनगर, सोनबरसा, घुरघुरा हनुमाननगर, भलुआहा, पुरंदाहा रजवाड़ा पूर्वी व मढ़िया पंचायत में विशेष कैंप लगाया गया. कुल 97 एससी/एसटी टोलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें लगभग 7174 एससी एसटी परिवारों की संख्या है. वहां शिविर के माध्यम से सरकार की 22 प्रमुख योजनाओं समेत अन्य योजनाओं का लाभ पात्र लाभुकों तक पहुंचाया जायेगा. विशेष शिविर में जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र विधवा पेंशन एवं वृद्धा पेंशन,राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड व मनरेगा जॉब कार्ड जैसी योजनाओं से संबंधित आवेदन लिये गये. अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय से आने वाले पांच वॉलंटियर अपने जीवन संघर्ष और सफलता की कहानियां साझा करेंगे. शिविर में मुख्य रूप से विकास मित्र शंभु कुमार, पंचायत सचिव कमलेश कुमार, आंगनबाड़ी सेविका शशि कुमारी व शिविर प्रभारी अभय कुमार सिन्हा समेत दर्जनों लोग शामिल हुए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version