शिवहर: जिले में शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद- उल- अजहा यानी बकरीद का पर्व सौहार्दपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाया. सुबह से ही शहर सहित शिवहर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुस्लिम समाज के मुहल्ले में लोगों ने नये- नये परिधानों में नमाज अदा करने के लिए मस्जिदों व ईदगाहों पर पहुंचने लगे. जहां मुसलमानों ने अल्लाह से देश, जिला एवं समाज व परिवार में अमन- चैन और शांति की दुआएं मांगी. इस दौरान शहर के पिपराही रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास ईदगाह पर शनिवार की सुबह 7:15 बजे जामें मस्जिद शिवहर के इमाम मोहम्मद करीम मिसबाही ने बकरीद की विशेष नमाज पढ़ी. नमाज पढ़ रहे इमाम ने कहा कि कुर्बानी के मायने खुदा को राजी करना है. हमें एक- दूसरे के काम आना चाहिए और दिखावे से बचना चाहिए. इंसान को इंसान के काम आना चाहिए. बेहतरीन इंसान वही है, जो किसी को तकलीफ ना पहुंचाए. अल्लाह उस व्यक्ति को पसंद करते हैं.जो दूसरों के काम आता है. बच्चों और युवाओं ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया अपलोड भी किए तथा नमाज के बाद एक दूसरे को बकरीद की बधाई दी. फिर कुर्बानी और खाने व खिलाने का सिलसिला जारी रहा.
संबंधित खबर
और खबरें