मां भारती हमारे आराध्य, वैचारिक अधिष्ठान हमारी पूजा : डॉ मिथिलेश

डुमरा ग्रामीण मंडल पश्चिमी के रंजीतपुर पश्चिमी पंचायत के बूथ संख्या एक, दो, तीन, चार व पांच पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुखों, बीएलए एवं बूथ कमिटी के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई.

By VINAY PANDEY | June 18, 2025 7:11 PM
an image

सीतामढ़ी. भाजपा संगठन द्वारा राज्यव्यापी बूथ सशक्तिकरण अभियान एवं 11 साल बेमिसाल से संदर्भित सांगठनिक बैठक डुमरा ग्रामीण मंडल पश्चिमी के रंजीतपुर पश्चिमी पंचायत के बूथ संख्या एक, दो, तीन, चार व पांच पर बूथ अध्यक्ष, पन्ना प्रमुखों, बीएलए एवं बूथ कमिटी के सदस्यों की बैठक संपन्न हुई. बैठक में ग्रामीण मंडल पश्चिमी के मंडल प्रभारी अन्वेश कुमार ने उपस्थित पन्ना प्रमुखों से आग्रह किया कि उनके पन्ने में दर्ज कोई परिवार सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं रहे. इसका इमानदार प्रयास हम सबों को करना है. वहीं, डुमरा ग्रामीण पश्चिमी के मंडल पालक नगर विधायक मिथलेश कुमार ने इस मंडल के विशनपुर पंचायत का सांगठनिक बैठक विशनपुर उच्च विद्यालय में लिया. नगर विधायक ने कहा कि भाजपा आजादी के 100वें वर्ष में विश्व के अग्रणी पंक्ति में अपना इतिहास दर्ज कराने को हम सभी कार्यकर्ताओं के पराक्रम के भरोसे संकल्पित है. हम सबों को एनडीए सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के सपनों को धरातल पर उतरकर ही विश्राम लेना है. बैठक में पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर राय, मंडल अध्यक्ष सूरज कुमार, मंडल महामंत्री अरविंद झा, पंचायत के सभी बूथ अध्यक्ष बीएलए समेत सभी बूथों के कोर वर्कर की उपस्थिति रही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version