मुखिया संघ ने एक सप्ताह में 10 सूत्री मांगें पूरी नहीं होने पर देंगे धरना

प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष फूल कुमारी देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को मुखियाओं का एक शिष्ट मंडल बीडीओ के अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा.

By VINAY PANDEY | June 6, 2025 9:17 PM
an image

मेजरगंज. प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष फूल कुमारी देवी के नेतृत्व में शुक्रवार को मुखियाओं का एक शिष्ट मंडल बीडीओ के अनुपस्थिति में प्रधान लिपिक को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा. बसबिट्टा पंचायत के मुखिया राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बहेरा पंचायत में षष्टम राज वित्त आयोग का राशि बैंक खाता में उपलब्ध है, पोर्टल पर नहीं दिखने के कारण पंचायत का विकास अवरुद्ध है जिसका अविलंब सुधार करने, मजदूरों के लंबित मजदूरी का भुगतान कराने, कर्मियों के द्वारा मनमानी में सुधार लाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए लॉगिन और पासवर्ड पंचायत कार्यवाहक को उपलब्ध कराने, पंचायत सचिवों को समान रूप से पंचायत का प्रभार देने, डुमरी कला पंचायत में पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर रोक लगाने, 15 वित्त आयोग के राशि का भुगतान एवं बंद कार्य को अविलंब शुरू कराने समेत अन्य शामिल है. कहा कि एक सप्ताह में मांगे पूरी नहीं होने पर सभी मुखिया पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधि व मजदूरों के साथ प्रखंड कार्यालय पर धरना देंगे. शिष्ट मंडल में रतनपुर पंचायत को छोड़ सभी सात पंचायतों के मुखिया व प्रतिनिधि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version