पुपरी. एसडीओ गौरव कुमार के निर्देश पर नगर में बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. नगर परिषद के ईओ केशव गोयल के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ की टीम ने दर्जनों अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की. नगर के टावर चौक, नागेश्वर स्थान, बाटा गली, कर्पूरी चौक व विद्यापति चौक समेत अन्य चौक- चौराहों पर सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान सजाने वाले दुकानदारों का सामान जब्त किया गया. साथ ही कई दुकानदार से बतौर जुर्माना करीब 10 हजार की वसूली की गई. ईओ ने कर्पूरी चौक के समीप सड़क किनारे बालू, गिट्टी रखने वाले मकान मालिक को जल्द से जल्द सामग्री को हटाने की चेतावनी दी. कहा कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा. इसको लेकर गठित टीम द्वारा प्रतिदिन जुर्माना कर राशि की वसूली की जाएगी. मालूम हो कि नगर में नासूर बनी जाम की समस्या से राहगीर परेशान परेशान रहते हैं. इस बाबत एसडीओ गौरव कुमार ने बताया कि जाम की समस्या के प्रति वे गंभीर है. नगर परिषद के पदाधिकारियों को कार्रवाई की समीक्षा रिपोर्ट प्रतिदिन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. अभियान में सीओ रामकुमार पासवान, नप जमादार गजेंद्र पासवान, सिटी मैनेजर चंदन कुमार, स्वच्छता अधिकारी मो सलाउद्दीन व कई पुलिस कर्मी शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें