करोड़ों की लागत से निर्मित सड़क, लाइब्रेरी एवं शवदाह गृह का उद्घाटन

सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा रून्नीसैदपुर के अथरी पंचायत में कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया गया.

By VINAY PANDEY | June 26, 2025 7:26 PM
an image

रून्नीसैदपुर. सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा रून्नीसैदपुर के अथरी पंचायत में कई बड़ी योजनाओं का उद्घाटन किया गया. शवदाह गृह, पीसीसी सड़क एवं अथरी के हाई स्कूल में लाइब्रेरी का उद्घाटन फीता काटकर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, लोकअभियोजक विमल शुक्ला, जिला परिषद की उपाध्यक्ष संध्या देवी, डीडीसी, मुखिया आलोक सिंह व उपाध्यक्ष संध्या देवी के प्रतिनिधि नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया है. उद्घाटन के पर पहुंचे सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का अथरी के लोगों ने जमकर स्वागत किया है. लोग जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे. समस्या को लेकर पहुंचे लोगों का समाधान सांसद तत्क्षण करते दिखे. उद्घाटन समारोह के बाद सांसद देवेश चंद्र ठाकुर रुन्नीसैदपुर के रामनगर बंगाही पंचायत में मुखिया सुनील सिंह के दरवाजे पर जनसंवाद के लिए पहुंचे थे. जहां मुखिया सुनील सिंह के दरवाजे पर पहुंचे. हजारों लोगों ने सांसद देवेश चंद्र ठाकुर एवं जिला लोक अभियोजक विमल शुक्ला का जमकर स्वागत किया. जन संवाद को संबोधित करते हुए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर व लोक अभियोजक विमल शुक्ला ने सीएम नीतीश कुमार खुद अपने सोशल मीडिया के माध्यम से मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण के लिए ढांचा प्रस्तुत किया है. अब सीतामढ़ी का विकास रुकने वाला नहीं है. आने वाले दिनों में सीतामढ़ी एक नया आयाम स्थापित करने वाला है. पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार लगातार सीतामढ़ी के लिए सोच रहे हैं. वृद्ध जनों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वृद्धा पेंशन योजना के तहत 400 से बढ़कर 1100 किया गया है. जो वृद्ध लोगों के लिए बड़ा मददगार साबित होगा. वही रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री बड़ी घोषणा करने वाले हैं. हर पंचायत में विवाह भवन बनवाने जा रहे हैं. लोग अपने गांव में ही बच्चे-बच्चियों की शादी कर सकेंगे.

–आपदा फंड में अपना वेतन देने वाले देवेश ठाकुर पहले सांसद

लोक अभियोजक विमल शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि देश के इकलौते ऐसे सांसद देवेश चंद्र ठाकुर हैं, जिन्होंने अपने संसदीय कोष से एक साल पूरा होने पर 15 लाख वेतन आपदा फंड में दिया है. मौके पर जिला परिषद के प्रतिनिधि प्रवीण कुमार, नानपुर प्रखंड के प्रमुख प्रतिनिधि अनुपम कुमार बमबम, मुखिया दिलीप पासवान नीरज सिंह, रमाकांत सिंह, कौशल सिंह, शंभू सिंह, पूर्व मुखिया जगन्नाथ महतो, पूर्व मुखिया जगन्नाथ राय, मुन्ना ठाकुर, दिलीप मिश्रा व उमेश झा सहित हजारों लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version