sitamarhi news : नगर विकास मंत्री ने 378 करोड़ों की कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर दी शहर को बड़ी सौगात

मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को शिवहर नगर परिषद कार्यालय प्रांगण से 3 करोड़ों 78 लाख 36 हजार रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर शहर वासियों को बड़ी सौगात दी है.

By VINAY PANDEY | April 21, 2025 7:20 PM
an image

शिवहर : नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार मिश्रा ने सोमवार को शिवहर नगर परिषद कार्यालय प्रांगण से 3 करोड़ों 78 लाख 36 हजार रुपये की विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास कर शहर वासियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार में पैसे की कोई कमी नहीं है और भी कई योजनाओं का लाभ जल्द ही लोगों को मिलेगा. कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प से शिवहर सहित पूरे बिहार में विकास तेजी से आगे बढ़ रहा है. नगर सभापति राजन नंदन सिंह ने कहा कि शहर को स्वच्छ व सुंदर और ग्रीन सीटी बनाने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है. उन्होंने मंत्री से नगर परिषद में पांच पंचायत से जुड़े नये 9 वार्डों को शहरी क्षेत्र विकास की मांग की. बताया कि सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं नगर के सभी 26 वार्डों में चल रही हैं. कहा कि नगर विकास मंत्री ने एक करोड़ बारह लाख अड़सठ हजार रुपये का उद्घाटन किये है. जिसमें 14.96 लाख रुपये की वार्ड नं०- 18 में कपूर चौधरी के घर से शुभनारायण तिवारी के घर होते हुए विजय पटेल के घर तक नाली का निर्माण कार्य, 13.97 लाख रुपये की वार्ड नं०- 16 में बंगाली प्रसाद के घर से विष्णु कान्त झा के घर तक नाली का निर्माण कार्य, 14.91 लाख रुपये की वार्ड नं०- 21 में महारानी सीन चौक से शिशिर कुमार सिंह के घर तक नाली का निर्माण कार्य, 14.70 लाख रुपये की वार्ड नं०- 17 के गली न० 06 में दादी के कुटीयों से लेकर श्रीराम गुप्ता के घर तक नाली का निर्माण कार्य, 10.56 लाख रुपये की वार्ड नं०- 26 में सुरेश राय मंडल के घर से रमेश साही के घर तक पीसीसी० पथ का निर्माण कार्य, 14.96 लाख रुपये की वार्ड नं०- 17 में लक्ष्मी साह के घर से संतोष सिंह के घर होते हुए दिलिप सिंह के घर तक आरसीसी० नाली का निर्माण कार्य, 14.96 लाख रुपये की वार्ड नं०- 21 में संजय ठाकुर के घर से बेचन महतो के घर होते हुए बालसुन्दर नदी तक आरसीसी० नाली का निर्माण कार्य, 13.66 लाख रुपये की वार्ड नं०- 06 में वृजलाल साह के घर से कैलाश मिश्र के घर तक पीसीसी० पथ का निर्माण कार्यों का उद्घाटन किये है.साथ ही दो करोड़ पैंसठ लाख अड़सठ हजार रुपये का शिलान्यास किया गया है.जिसमें 67.08 लाख रुपये की वार्ड नं०- 01 में बैजू राय के घर से बहमस्थान तक तक नाला का निर्माण कार्य, 48.08 रुपये की वार्ड नं०- 13 में अनुसूचित जाति टोला के पुलिया के निकट से मुख्य सड़क के बगल वाली नाली तक नाली का निर्माण कार्य, 46.38 लाख रुपये की वार्ड नं0-25 में पथ के किराने नाली का निर्माण कार्य, 14.97 लाख रुपये की वार्ड नं0-17 में मुजफ्फरपुर जाने वाली पथ से सोहन सिंह के घर तक नाली का निर्माण कार्य, 15.00 लाख रुपये की वार्ड नं0-16 में अनुमंडल कार्यालय से शिवहर- मुजफ्फरपुर पथ तक पीसीसी. पथ का निर्माण कार्य, 14.94 लाख रुपये की वार्ड नं०-13 में अनुसूचित जाति टोला में राम लाल माँझी के घर से गणेश मांझी के घर होते हुए पुलिया तक पीसीसी. पथ का निर्माण कार्य, 15.00 लाख रुपये की वार्ड नं०-15 में उमाशंकर साह के घर से चुल्हाई साह के घर तक नाली एवं पीसीसी पथ का निर्माण कार्य, 14.72 लाख रुपये की वार्ड नं०- 21 में महारानी स्थान से विनोद सिंह के घर तक मिट्टी सोलिंग एवं पीसीसी पथ का निर्माण कार्य, 14.58 लाख रुपये की वार्ड नं०-02 में रूप लाल महतो के घर से मो जमशेद के घर की ओर जाने वाली पथ में नाली एवं पीसीसी पथ का निर्माण कार्य, 14.93 लाख रुपये की वार्ड नं0-7 में दीपक पटेल के घर से राकेश कुमार के घर तक आरसीसी नाली का निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया है. नगर सभापति ने इस कार्यों को पारदर्शिता के साथ सुचारु रुप से सभी कार्य को पूर्ण कराने के लिए शहर वासियों से सहयोग की अपील की है. जिससे शहरी विकास को काफी गति मिलेगी. मौके पर एमएलसी वंशीधर ब्रजवासी, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज कुमार सिंह, जदयू प्रवक्ता विजय विकास, उप सभापति सुनील कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी नीलम स्वेता, समाजसेवी नीरज सुमन समेत कई मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version