Sitamarhi: 11 जुलाई को पेंशनधारियों को मिलेगा जून माह से बढ़े पेंशन

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून से चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ रूपये प्रति माह किया गया है.

By RANJEET THAKUR | July 8, 2025 10:20 PM
an image

डुमरा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून से चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ रूपये प्रति माह किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता व संबल प्रदान करना है, ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो व उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले. 11 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पटना में कार्यक्रम आयोजित कर जून माह से लाभार्थियों को बढ़े हुए दर पर मिलनेवाली राशि को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में अंतरित किया जाएगा. इस अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड व पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डीएम रिची पांडेय ने सभी जिला स्तरीय अधिकारी व बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिया है. बताया गया हैं कि जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय व राजस्व ग्राम स्तर पर किसी सरकारी भवन को चिन्हित कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाए.

कार्यक्रम को लेकर 14 सदस्यीय कमिटी गठित

कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन की दिशा में डीएम ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन संवाद कार्यक्रम को लेकर 14 सदस्यीय समिति गठित किया हैं. उक्त कार्यक्रम में सभी छह पेंशन योजना के लाभुकों की भागीदारी के लिए प्रयास किया जाएगा. इसके लिए पंचायत सचिव, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका व विकास मित्र के माध्यम से पेंशनधारियों को कार्यक्रम स्थल तक मोबिलाइजेशन के लिए सहयोग किया जाएगा. जिला स्तर पर समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमे मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाभुक सुनेंगे व लाभान्वित होंगे. हर पंचायत में छह से सात स्थलों पर कार्यक्रम होना है. इस मौके पर डीडीसी संदीप कुमार समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version