डुमरा. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत वृद्ध, विधवा एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून से चार सौ से बढ़ाकर 11 सौ रूपये प्रति माह किया गया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता व संबल प्रदान करना है, ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो व उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले. 11 जुलाई को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में पटना में कार्यक्रम आयोजित कर जून माह से लाभार्थियों को बढ़े हुए दर पर मिलनेवाली राशि को डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के खाते में अंतरित किया जाएगा. इस अवसर पर जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड व पंचायत मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर डीएम रिची पांडेय ने सभी जिला स्तरीय अधिकारी व बीडीओ को आवश्यक निर्देश दिया है. बताया गया हैं कि जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय, ग्राम पंचायत मुख्यालय व राजस्व ग्राम स्तर पर किसी सरकारी भवन को चिन्हित कर कार्यक्रम का आयोजन किया जाए.
संबंधित खबर
और खबरें