डुमरा. डिजिटल युग में साइबर अपराध से बचने के लिए जानकारी व जागरूक होना बेहद जरूरी हैं. वर्तमान परिवेश में साइबर अपराध के बढ़ते खतरे को लेकर प्रभात खबर के तत्वाधान में शुक्रवार को एमजीएन पब्लिक स्कूल ललित नगर पुनौरा धाम में बच्चे व शिक्षकों के बीच ””साइबर अपराध की जानकारी ही बचाव हैं”” विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुई. इंटरनेट की दुनिया में स्वयं एवं दूसरे को सुरक्षित रखना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था. कार्यक्रम में निदेशक राघव बाजोरिया ने छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को साइबर सुरक्षा से जुडी विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दिया. साथ ही सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीयता बनाए रखना, मजबूत पासवर्ड का उपयोग व संदिग्ध लिंक से दूरी बनाए रखने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि इन बातों का ध्यान रख हम साइबर फ्रॉड से बच सकते हैं. हमें इंटरनेट का सही उपयोग करना हैं, इसमें थोड़ी सी लापरवाही होगी तो साइबर अपराध के शिकार बन सकते हैं. उन्होंने साइबर अपराध के विभिन्न प्रकारों पर चर्चा करते हुए ऑनलाइन ठगी, सोशल मीडिया हैंकिंग, बैंकिंग फ्रॉड व फर्जी लिंक से होने वाले नुकसान के संबंध में बच्चों को विस्तृत जानकारी दिया. इस मौके पर शिक्षक प्रतीक कुमार, आदित्य कुमार, विकास चंद्रा, निशांत हिसारिया, प्रीतम कुमार, अंकिता हिसारिया, ममता सिंह, सुमन झा व रजनीश झा समेत अन्य शिक्षक शामिल थे. — कंप्यूटर के माध्यम से बच्चों ने समझा साइबर फ्रॉड साइबर अपराध पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने कंप्यूटर के माध्यम से साइबर फ्रॉड पर डेमो देखा व इस अपराध के अलग-अलग प्रकार को समझा. छात्रा शिवानी ने कहा कि इस जागरूकता कार्यक्रम से हमें यह समझने को मिला कि स्मार्टफोन व इंटरनेट के उपयोग में हमें क्या सावधानी बरतनी है. वहीं, निशा भारती व रश्मि ने कहा कि स्मार्टफोन के उपयोग के दौरान हमें प्रमाणित एप्प से ही डाउनलोड करना है व व्यक्तिगत जानकारी इंटरनेट पर साझा नहीं करनी है. छात्रा भक्ति शर्मा, अनन्या व सौम्या ने कहा कि यह कार्यक्रम जानकारी के उद्देश्य से काफी महत्वपूर्ण रहा. छात्र आर्या अंशुमन, निशु व जीत ने कहा कि हमें कैसे इंटरनेट का उपयोग करना है व क्या-क्या सावधानी बरतनी है, प्रभात खबर के इस कार्यक्रम से हमें इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त हुई. — साइबर अपराध से बचाव के सुझाव ▪︎ इंटरनेट का सही उपयोग करें ▪︎ अलग-अलग मजबूत पासवर्ड रखें ▪︎ दो-चरणीय प्रमाणीकरण का प्रयोग करें ▪︎ अनजान लिंक या वेबसाइट पर क्लिक न करें ▪︎ सभी अकाउंट के लिए अलग-अलग पासवर्ड रखें ▪︎ सॉफ्टवेयर व एप्प केवल प्रमाणित स्रोतों से ही डाउनलोड करें ▪︎ जानकारी प्राप्त करने के लिए सही वेबसाइट का चयन करें ▪︎ इंटरनेट पर उपलब्ध हर चीज पर भरोसा करने से बचे
संबंधित खबर
और खबरें