चोरौत. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय में बीएलओ के लिए आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी दी गई. प्रशिक्षकों ने फार्म 6 में नाम जोड़ने, 6 क में प्रवासी मतदाता का नाम जोड़ने, फार्म 7 में नाम हटाने, फार्म 8 में नाम सुधारने, आवास बदलने, पीडब्ल्यूडी मतदाता चिह्नित करने व नया इपिक कार्ड जारी करने की जानकारी दी गई. इसके अलावा नजरी नक्शा तैयार करने के साथ ही घर- घर जाकर सर्वे करने, जानबूझ कर गलती करने वाले बीएलओ एवं मतदाता पर लोक प्रतिनिधि अधिनियम 1950 के तहत कार्रवाई करने की भी जानकारी दी गई. एडीएम सह एआईआरओ बृजकिशोर पांडेय ने चुनाव कार्यों को बेहतर तरीके से करने के लिए प्रेरित किया. मौके पर बीएलओ पूनम कुमारी, स्वास्तिक कुमारी, गुंजन कुमारी, सुषमा कुमारी, मंजू कुमारी, नविता कुमारी, अनुपमा कुमारी, माला कुमारी, उमा कुमारी, अंजनी कुमारी, रागनी कुमारी, पूनम कुमारी, पूनम कुमारी, अनुपमा कुमारी व शोभा देवी समेत अन्य मौजूद थी.
संबंधित खबर
और खबरें