सीतामढ़ी. परसौनी थाना में पदस्थापित पुलिस अवर निरीक्षक (पुअनि) विवेक कुमार को ग्रामीणों से दुर्व्यवहार के आरोप में सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन ने तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है. एसपी ने आदेश दिया है कि वे 24 घंटे के भीतर पुलिस केंद्र, सीतामढ़ी में योगदान सुनिश्चित करें. सूत्रों के अनुसार, 112 डायल सेवा पर एक कॉल प्राप्त होने के बाद विवेक कुमार को थाना क्षेत्र के एक गांव में भेजा गया था. वहां उनकी ग्रामीणों से तीखी बहस हो गई, जिसके बाद थाना अध्यक्ष ने एसपी को रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि विवेक कुमार की उपस्थिति से थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी बेलसंड को जांच अधिकारी नियुक्त किया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि जांच में पुअनि दोषी पाए जाते हैं, तो आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी. यह कार्रवाई एसपी अमित रंजन द्वारा जिले में पुलिस प्रशासन में अनुशासन व जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में उठाए गए सख्त कदमों की एक कड़ी मानी जा रही है. हाल के दिनों में उन्होंने कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी लापरवाही और दुर्व्यवहार के मामलों में लाइन हाजिर या वेतन रोकने जैसी कार्रवाई की गई है.
संबंधित खबर
और खबरें