sitamarhi news : वर्षा पात व नदियों के जलस्तर का प्रतिदिन त्वरित सूचना का होगा प्रेषण

संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन बाढ़ पूर्व तैयारियां शुरू कर दिया है. आपदा प्रबंधन विभाग के स्तर से जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुसार अंचलवार आवश्यक जानकारी संग्रह किया जा रहा है.

By VINAY PANDEY | May 27, 2025 7:23 PM
an image

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव ने डीएम को भेजे गाइडलाइन में बताया हैं कि जल संसाधन विभाग के अधिकारियो से तटबंधों की स्थिति के संबंध में प्रतिवेदन प्राप्त कर मानसून से पूर्व आवश्यकता के अनुरूप मरम्मति का कार्य पूर्ण करा ले. साथ ही तटबंधों का निरीक्षण कर संवेदनशील स्थानों पर तटबंधों के मरम्मति व सुदृढ़ीकरण की कार्रवाई की जाये. जल संसाधन विभाग समेत अन्य विभागों के कनीय अभियंताओं के साथ पेट्रोलिंग टीम बनाने का भी सुझाव दिया गया है.

जिले में 201 बाढ़ शरण स्थल चिह्नित किया गया है. इन शरण स्थलों पर प्रबंधन के लिए विशेष कार्य योजना बनाया जा रहा हैं. इन शरण स्थलों पर आने वाले बाढ़ प्रभावितों के पंजीकरण के लिए एक रजिस्ट्रेशन काउंटर होगा. साथ ही नवजात शिशुओं के टीकाकरण, प्रसव की व्यवस्था, भोजन बनाने की उपस्कर, छह माह से दो वर्ष के बच्चों के लिए विशेष भोजन व सैनेटरी किट की व्यवस्था की जाएगी. बताया गया कि बेलसंड में 10, बोखरा में 8, चोरौत में 13, डुमरा में 30, मेजरगंज में 8, नानपुर में 17, परिहार में 18, परसौनी में 7, पुपरी में 14, रुन्नीसैदपुर में 9, रीगा में 10, सोनबरसा में 20, सुप्पी में 4 एवं सुरसंड अंचल में 33 शरण स्थल चिह्नित किया गया है.

▪︎ प्रखंडों में वर्षा मापक यंत्र से त्वरित सूचना का प्रेषण

▪︎ बाढ़ आश्रय स्थल व शरण स्थल की पहचान

▪︎ सामुदायिक रसोई व मेडिकल कैंप

▪︎ वैकल्पिक फसलों के लिए आकस्मिक फसल योजना का सूत्रण

— संभावित बाढ़ को लेकर अबतक की तैयारी

▪︎ उपलब्ध पॉलीथिन शीट्स- 23274

▪︎ अधियाचित पॉलीथिन शीट्स- 35000

▪︎ लाइफ जैकेट की संख्या- 25

▪︎ प्रशिक्षित गोताखोरों की संख्या- 101

▪︎ खोज, बचाव व राहत दल की संख्या- 146

▪︎ चिन्हित शरण स्थलों की संख्या- 201

— क्या कहते हैं अधिकारी

विभागीय एसओपी के अनुरूप जिले में संभावित बाढ़ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी हैं. आवश्यक खाद्य सामग्री का रेट कॉन्ट्रैक्ट प्राप्त कर लिया गया हैं. डीएम के निर्देश पर तटबंधों की सुरक्षा व अन्य सभी बिंदुओं पर संबंधित विभागों के स्तर से तैयारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version