रुन्नीसैदपुर. जदयू कार्यकर्ताओं की विधानसभा स्तरीय बैठक स्थानीय खादी भंडार परिसर में बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद महतो की अध्यक्षता में हुई. संचालन सुदेश कुमार शाही ने किया. पार्टी के प्रदेश से नियुक्त बीएलए -2 के जिला प्रभारी सह पूर्व विधान पार्षद राजू यादव ने आगामी दो दिनों के अंदर विधानसभा के सभी बूथों पर फोटो युक्त बीएलए-2 बनाने का निर्देश दिया. स्थानीय विधायक पंकज कुमार मिश्रा ने भारत के मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा सूबे में चलाए जा रहे मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान 2025 पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं घर-घर जाकर मतदाताओं को पुनरीक्षण फार्म भरने में सहयोग करने का आग्रह किया. पार्टी के जिला संगठन प्रभारी हरिद्वार राय पटेल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जनोपयोगी योजनाओं पर प्रकाश डाला. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, विधानसभा प्रभारी कविंद्र कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष हरिशंकर पासवान, संजय सिंह,पार्टी नेता वासुदेव शर्मा, रामविनय राम, दयाशंकर सिंह, सदरे आलम, कमलेश कुमार सिंह, अमरेंद्र सिंह, उपेंद्र राउत, कुमुद रंजन, विनोद प्रसाद सिंह, केशव कुमार सिंह, मोहन सिंह, राम सकल दास संजीव कुमार, मुसाफिर पासवान, शिव शंकर मंडल, आकाश दास व रत्नेश्वर ठाकुर समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें