sitamarhi news : अंतर्जातीय शादी: पांच जोड़ों को मिला एक लाख सावधि जमा का प्रमाण-पत्र

डीएम रिची पांडेय ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधीन संचालित मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत कुल चार विवाहित दंपति को एक-एक लाख रूपये के सावधि जमा का प्रमाण-पत्र सौंपा.

By VINAY PANDEY | April 2, 2025 9:59 PM
feature

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अधीन संचालित मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत कुल चार विवाहित दंपति को एक-एक लाख रूपये के सावधि जमा का प्रमाण-पत्र सौंपा. योजना से लाभांवित जोड़ों में गीता देवी-जय शिव भंडारी, जूली कुमारी-राजू कुमार, खुशबू कुमारी-आशीष कुमार, सुगम कुमारी-मधुरेंद्र कुमार एवं सविता कुमारी -धर्मेंद्र कुमार शामिल है. यहां बता दें कि राज्य सरकार द्वारा अंतरजातीय शादी के मामले में महिला को आर्थिक दृष्टि से संबल बनाने के लिए एक लाख रुपये का सावधि जमा का प्रमाण पत्र सौंपा जाता है, जिसे तीन वर्षों बाद भुनाया जा सकता है. मौके पर एडीएम, विभागीय जांच कुमार धनंजय, एडीएम, आपदा बृज किशोर पांडे, सहायक निदेशक प्रियंका कौशिक व डीपीआरओ कमल सिंह मौजूद थे.

बॉक्स में :

— मंत्री ने किया पैक्स गोदामों का उद्घाटन

सीतामढ़ी. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के 10 पैक्स के गोदामों का ऑनलाईन उद्घाटन किया. उक्त पैक्सों में क्रमशः कुशमारी पैक्स, भाउर पैक्स, कंसार पैक्स, बाथ असली पैक्स, मोहिनी पैक्स, रूपौली रूपहारा पैक्स, बेलगंज पैक्स, सिरसिया पैक्स, महादेवपट्टी पैक्स एवं भूपभैरो पैक्स शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version