सीतामढ़ी. नव भारती सेवा न्यास के तत्वावधान में 27 जुलाई को सुबह 10 बजे से स्थानीय श्री गांधी उच्च विद्यालय सभागार में अंतरराष्ट्रीय बज्जिका महोत्सव का आयोजन होना है. इसकी सफलता को लेकर समिति के सदस्यों की बैठक हुई. संस्था की सचिव प्रीति सुमन ने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बज्जिका भाषा को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बजरंगी साह ने कहा कि यह भाषा बज्जिका संस्कृति के लोकगीत, लोकनृत्य, नाटक व पारंपरिक कलाओं को भी बढ़ावा देगा. शिक्षक अवनीश कुमार, राम विनय ठाकुर, अक्षय आनंद व आयोजन समिति के सदस्य घनश्याम ठाकुर ने आयोजन की सफलता के लिए बज्जिका प्रेमियों, साहित्यकारों, बुद्धिजीवियों व स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील की. मौके पर ललित कुमार, कौशल किशोर शरण, दिलीप कुमार, सत्यम कुमार, कौशल कुमार साह व सत्यम कृष्णन समेत अन्य मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें