वाहन चोर के अंतराष्ट्रीय गैंग का खुलासा

बैरगनिया थाने की पुलिस टीम ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. शनिवार की रात पुलिस टीम ने मसहा आलम रिंग बांध के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा था.

By VINAY PANDEY | June 1, 2025 8:52 PM
an image

सीतामढ़ी. बैरगनिया थाने की पुलिस टीम ने अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गैंग का खुलासा किया है. शनिवार की रात पुलिस टीम ने मसहा आलम रिंग बांध के पास वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा था. पूछताछ के बाद गैंग का खुलासा हुआ तथा चोरी की कुल 9 बाइक के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान कृष्ण कुमार चौधरी, रामनिवास कुमार यादव एवं मो रिजवान के रुप में की गयी है. सदर एसडीपीओ वन राम कृष्णा ने रविवार को बताया कि मसहा आलम रिंग बांध के पास से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार दो व्यक्तियों से पूछताछ में बताया है कि नेपाल के रौतहट से संचालित एक अंतरदेशीय व अंतरजिला वाहन चोरी गैंग से जुड़े होेने की बात स्वीकार किया. बताया कि इनलोगों के द्वारा चोरी किये गये बाइक को बेचा जाता था. इनके स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कुल 9 चोरी की बाइक बरामद की गयी है. जिसमें मुजफ्फरपुर, मोतिहारी एवं सीतामढ़ी में बाइक चोरी के कई कांड दर्ज है. इसके अतिरिक्त एक अन्य आरोपी मो रिजवान को भी गिरफ्तार किया गया है, जो गैंग का सदस्य बताया गया है. — 10 से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं में स्वीकारी संलिप्तता प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने वर्ष 2025 में अबतक 10 से अधिक बाइक चोरी की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इसके अतिरिक्त गैंग के सदस्य का शराब तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में भी संलिप्तता पायी गयी है. उक्त संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version