शिवहर. सरोजा सीताराम सदर अस्पताल में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ.दीपक कुमार ने केक काटकर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिन पर अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सिविल सर्जन ने नर्सों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका सेवा भाव और व्यवहार मरीजों की आधी बीमारी को ठीक कर देता है. उन्होंने नर्सों से ईमानदारी पूर्वक मरीजों की सेवा करने का आह्वान किया.वही जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि यह एक जीवन दर्शन है. नर्सों द्वारा मरीजों को गहन देखभाल, सर्जरी, मातृत्व देखभाल, बाह्य रोगी सेवाएं और सामुदायिक स्वास्थ्य को बेहद नजदीक से देखते हुए अनेक प्रकार की भूमिकाओं का निर्वहन करती है. हमारी नर्सें, हमारा भविष्य, नर्सों की देखभाल से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है. मौके पर कई चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें