मणिपुर से लौटे युवक की हुई कोरोना वायरस के लक्षणों की जांच

नगर पंचायत के वार्ड पांच अशोगी में कोरोना वायरस की एक मरीज को होने की सूचना पर सीएचसी प्रभारी डॉ अब्दुल बहाव मेडिकल टीम के साथ शनिवार को उसके घर पर जाकर की.

By Shaurya Punj | March 15, 2020 12:02 AM
an image

बैरगनिया : नगर पंचायत के वार्ड पांच अशोगी में कोरोना वायरस की एक मरीज को होने की सूचना पर सीएचसी प्रभारी डॉ अब्दुल बहाव मेडिकल टीम के साथ शनिवार को उसके घर पर जाकर की. डॉ बहाव ने बताया कि उसमें कोरोना वायरस का लक्षण नहीं पाया गया है. फिर भी उसे निगरानी में रखा गया है. ग्रामीणों द्वारा यह अफवाह फैला दिया गया था कि उक्त युवक मणिपुर से आया है. परंतु वह मोतिहारी से आया था. कोरोना वायरस की मरीज होने की खबर के बाद पूरे नगर में अफवाहों का बाजार गर्म था.

शनिवार को भी इंडो-नेपाल बॉर्डर के मेन नाका पर मेडिकल टीम द्वारा नेपाल से आनेवाले लोगों की जांच की गई. वही नेपाल के गौर बॉर्डर पर तैनात मेडिकल टीम ने भारतीय सीमा क्षेत्र से नेपाल जाने वाले लोगों की जांच की. नेपाल मीडिया में भारत-नेपाल बॉर्डर को सील करने की खबरें आने से दिनभर लोग उहापोह की स्थिति में रहे. हालांकि एसएसबी के सहायक सेनानायक अनुराग, बीडीओ विजय कुमार मिश्र व थानाध्यक्ष गौरीशंकर बैठा ने संयुक्त रूप से बताया कि बॉर्डर सील होने की कोई आधिकारिक सूचना नहीं है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version