सुरसंड. नगर पंचायत वार्ड संख्या तीन में पीएम आवास योजना(शहरी) के रजिस्ट्रेशन में भारी अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. नगर पंचायत कार्यालय के कर्मी द्वारा किये गये 11 लाभार्थियों की जियो टैगिंग में मात्र तीन महिला के फोटो का ही उपयोग किया गया है. इतना ही नहीं वार्ड संख्या चार की एक लाभार्थी महिला का निबंधन वार्ड संख्या तीन में कर दिया गया है. मामला उजागर होते ही कर्मियों का हाथ पांव फूलने लगा है. जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या तीन में लाडली खातून का निबंधन संख्या बीआर032210425106204615, मुन्नी खातून का निबंधन संख्या बीआर032210325141406644 व नसीमा खातून का निबंधन संख्या बीआर032210425203402457 है. इन तीनों लाभार्थी के स्थान पर मात्र एक ही महिला का फोटो लगाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें