Sitamarhi: पीएम आवास योजना के रजिस्ट्रेशन में अनियमितता उजागर

नगर पंचायत वार्ड संख्या तीन में पीएम आवास योजना(शहरी) के रजिस्ट्रेशन में भारी अनियमितता का मामला उजागर हुआ है.

By RANJEET THAKUR | May 15, 2025 10:17 PM
an image

सुरसंड. नगर पंचायत वार्ड संख्या तीन में पीएम आवास योजना(शहरी) के रजिस्ट्रेशन में भारी अनियमितता का मामला उजागर हुआ है. नगर पंचायत कार्यालय के कर्मी द्वारा किये गये 11 लाभार्थियों की जियो टैगिंग में मात्र तीन महिला के फोटो का ही उपयोग किया गया है. इतना ही नहीं वार्ड संख्या चार की एक लाभार्थी महिला का निबंधन वार्ड संख्या तीन में कर दिया गया है. मामला उजागर होते ही कर्मियों का हाथ पांव फूलने लगा है. जानकारी के अनुसार, वार्ड संख्या तीन में लाडली खातून का निबंधन संख्या बीआर032210425106204615, मुन्नी खातून का निबंधन संख्या बीआर032210325141406644 व नसीमा खातून का निबंधन संख्या बीआर032210425203402457 है. इन तीनों लाभार्थी के स्थान पर मात्र एक ही महिला का फोटो लगाया गया है.

संबंधित कर्मी पर की जायेगी नियत संगत कार्रवाई

इस बाबत पूछे जाने पर नपं अध्यक्ष पप्पू कुमार चौधरी ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उनके द्वारा प्रभारी इओ को जांच के लिए पत्र प्रेषित किया गया गया है. जांचोपरांत भुगतान की प्रक्रिया के साथ ही संबंधित कर्मी पर नियम संगत कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version