सीतामढ़ी. नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष व राजद के वरिष्ठ नेता मनोज कुमार ने जिला प्रशासन से सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्यवसायियों को हथियार का लाइसेंस निर्गत करने की मांग की है. उन्होंने डीएम और एसपी से जिला में अपराधियों के बढ़ते हौसले पर नियंत्रण करने के लिए कानून व्यवस्था को सक्रिय और सुदृढ़ करने की मांग की है. कहा है कि जो व्यवसायी जान माल की सुरक्षा हेतु हथियार लाइसेंस की मांग कर रहे हैं उन्हें शीघ्र लाइसेंस दिया जाय. प्रशासन सुरक्षा देने में विफल है और जो लोग अपनी सुरक्षा के लिए हथियार लाइसेंस की मांग कर रहे हैं उसे नहीं दिया जा रहा है. वहीं, अपराधियों के पास अवैध हथियार की भरमार है.
संबंधित खबर
और खबरें