चोरौत. प्रशासन आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन डीएम रिची पांडेय की उपस्थिति में प्रखंड क्षेत्र की यदुपट्टी पंचायत में चैतन्य कुटी के समीप बुधवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम का प्रारंभ बच्चों ने स्वागत गान से किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया निशा कुमारी व मंच संचालन पूर्व प्रमुख सह पंसस संजय कुमार ठाकुर ने किया. पंचायत के द्वारा डीएम, एसडीओ व एसडीपीओ सहित प्रखंड प्रशासन को अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, विद्युत, कृषि, मनरेगा, जीविका, समाजिक सुरक्षा, कल्याण विभाग, शिक्षा, खाद्य आपूर्ति, बाल विकास, पशु चिकित्सा व आवास योजना सहित अन्य विभाग का काउंटर लगाया गया था. जहां पर बैठे विभागीय अधिकारी व कर्मी ने लोगों अपने अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही समस्याओं को सुना. लोगों ने अपनी अपनी शिकायत एवं समस्या से जुड़े काउंटर पर लिखित रूप से दिया.
संबंधित खबर
और खबरें