Bihar News: जदयू विधायक को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस मामले की जांच में जुटी 

Bihar News: सीतामढ़ी की विधि-व्यवस्था को खराब कर कुछ वर्षों से भूमिगत मोस्ट वांटेड बदमाश सरोज राय ने रून्नीसैदपुर से जदयू विधायक पंकज कुमार मिश्रा व उनके निजी सहायक मनीष कुमार को सड़क निर्माण में रंगदारी नहीं मानने पर हत्या की धमकी दी है. सरोज ने दोनों लोगों से एक सड़क निर्माण कार्य से अलग रहने या कार्य कराने पर कमीशन मांगा है.

By Anshuman Parashar | October 16, 2024 9:34 PM
an image

Bihar News: सीतामढ़ी की विधि-व्यवस्था को खराब कर कुछ वर्षों से भूमिगत मोस्ट वांटेड बदमाश सरोज राय ने रून्नीसैदपुर से जदयू विधायक( MLA) पंकज कुमार मिश्रा व उनके निजी सहायक मनीष कुमार को सड़क निर्माण में रंगदारी नहीं मानने पर हत्या की धमकी दी है. सरोज ने दोनों लोगों से एक सड़क निर्माण कार्य से अलग रहने या कार्य कराने पर कमीशन मांगा है. कमीशन पूरा नहीं करने पर हत्या की धमकी दी गयी है. इस संबंध में विधायक के निजी सहायक मनीष कुमार ने रून्नीसैदपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

क्या है पूरा मामला

निजी सहायक मनीष कुमार मुजफ्फरपुर जिले के बरूराज थाने के बरूराज कोठियां के राम विनोद शाही के पुत्र हैं. घटना बीते पांच अक्तूबर 2024 की है. मनीष ने पुलिस को बताया है कि वह विधायक के पटना आवास पर थे. इसी दौरान सुबह 8.59 व 9.31 बजे उनके मोबाइल पर कॉल आयी. कॉल करने वाले ने बेखौफ होकर अपना नाम व पता बताया. कहा- मेरा नाम सरोज राय, पिता बालेश्वर राय, ग्राम बतरौली, थाना महिंदवारा है. सरोज ने उनसे कहा कि धोबहा से रूपौली तक रोड का निर्माण उसके आदमी से कराया जायेगा. उससे कमीशन मिलता है.

ये भी पढ़े: औद्योगिक क्षेत्र की सड़कों का होगा चौड़ीकरण, बढ़ेगी सुरक्षा और बुनियादी ढांचा

निजी सहायक ने विधायक को दे दिया मोबाइल

अपराधी के कॉल से सहमे निजी सहायक ने मोबाइल विधायक को थमा दिया. सरोज ने उनसे भी सड़क की ही बात की. उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी. विधायक से कहा कि अगर सड़क निर्माण कार्य रोका गया, तो इसका कमीशन उन्हें भुगतान करना पड़ेगा. निजी सहायक की शिकायत के आलोक में रुन्नीसैदपुर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सरोज राय की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए एसपी के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन कर रून्नीसैदपुर व महिंदवारा थानाध्यक्ष व एसआइटी को शामिल किया गया है. जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version