गोली से जख्मी कन्हैया पटेल की इलाज के क्रम में मौत

अज्ञात हमलावरों द्वारा किये गये अंधाधुंध गोलीबारी में जख्मी थाना क्षेत्र के विशनुपुर गांव निवासी रामवृक्ष पटेल के पुत्र कन्हैया पटेल की गुरुवार को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में इलाज के क्रम में मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | June 12, 2025 9:33 PM
feature

रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के बरहेता गांव में मंगलवार की शाम अज्ञात हमलावरों द्वारा किये गये अंधाधुंध गोलीबारी में जख्मी थाना क्षेत्र के विशनुपुर गांव निवासी रामवृक्ष पटेल के पुत्र कन्हैया पटेल की गुरुवार को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में इलाज के क्रम में मौत हो गयी. इस गोलीवारी में बरहेता पंचायत के विशनपुर गांव निवासी बद्री मंडल के करीब 35 वर्षीय पुत्र दिनेश मंडल व रामवृक्ष पटेल के करीब 32 वर्षीय पुत्र कन्हैया पटेल गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इसमें दिनेश मंडल की मंगलवार को मौत हो गयी थी. आदर्शनगर मोहल्ले से 100 कार्टन कॉस्मेटिक सामग्री जब्त सीतामढ़ी. सीमा शुल्क विभाग(कस्टम) की टीम व मेहसौल पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार को नगर के आदर्शनगर मोहल्ले में छापेमारी कर करीब 100 कार्टन कॉस्टमेटिक सामग्री बरामद जब्त किया. मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने इसकी पुष्टि की है. बताया गया है कि आदर्शनगर निवासी श्याम कुमार के मकान के अंदर गोदामनुमा कमरे से उक्त सामग्री बरामद की गयी. 186 बोतल शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार पिपराही: थाना क्षेत्र के बिन्धी पुल के पास से मोटरसाइकिल पर सवार नारायणपुर निवासी मंजय पासवान तथा सीतामढ़ी निवासी विनीता देवी पति देवेंद्र सहनी को 186 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को न्यायिक हिरासत भेज दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version