सद्भावपूर्वक मनायें पर्व, असामाजिक तत्वों पर रखी जा रही है पैनी नजर

रामनवमी एवं इद पर्व को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में एसडीओ ललित राही एवं एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई.

By VINAY PANDEY | March 29, 2025 10:40 PM
an image

बेलसंड. रामनवमी एवं इद पर्व को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में एसडीओ ललित राही एवं एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में दोनों समुदाय के लोगों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी भाइचारे के साथ पर्व मनाने की अपील की गयी. उपस्थित लोगों ने भी प्रशासन को प्रत्येक साल की तरह इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने को लेकर आश्वस्त किया. अधिकारी द्वय ने कहा कि अपवाह पर ध्यान नहीं देना है. अफवाह फैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रशासन की कड़ी नजर बनी हुई है. सभी संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की प्रतिनियुक्त की गयी है. सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है. विवाद उत्पन्न करने वाले मैसेज पर कारवाई की जाएगी. नवरात्रि के अंतिम दिन प्रतिमा विसर्जन जुलूस के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. मौके पर बीडीओ भगवान झा, सीओ अशोक कुमार, थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, सर्किल इंस्पेक्टर अनिल कुमार, नगर पंचायत अध्यक्ष रंधीर कुमार, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि सुधांशु शेखर, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार, जगन्नाथ कुशवाहा, सुशील वर्मा, ज़ुबैर आलम, शौकत अली, काजिम, विश्वनाथ राय व नवीन कुमार मोनू समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version