बथनाहा में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में किया गया.
By RATIKANT JHA | May 31, 2025 7:19 PM
Sitamarhi : सीतामढ़ी.
कृषि विभाग आत्मा, सीतामढ़ी के सौजन्य से शनिवार को बथनाहा में प्रखंड स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण का आयोजन प्रखंड कृषि कार्यालय के सभागार में किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ राजाराम पासवान एवं मखाना अनुसंधान केंद्र व केवीके के वैज्ञानिकों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. बीडीओ के द्वारा किसानों को जैविक खेती करने के लिए किसानों को उत्साहित किया गया. वहीं, कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे कृषक हितकारी योजनाओं का अधिक से अधिक किसानों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया. उद्यान वैज्ञानिक मनोहर पंजीकर द्वारा जलवायु परिवर्तन को लेकर काफी चिंतित जाहिर की गयी और किसानों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की गयी. सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण रोमा कुमारी के द्वारा खरीफ सीजन में किसानों से आज के समय में जलवायु परिवर्तन की स्थिति में वर्षा की अनिश्चित को देखते हुए अधिक से अधिक मोटे अनाज की खेती करने की सलाह दी गयी. एनआरसी मखाना से आये कृषि वैज्ञानिक ने मखान की खेती की तकनीकी जानकारी दी. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आरडी चौरसिया के द्वारा कृषि से संबंधित अन्य आयाम जैसे बकरी पालन, मशरूम उत्पादन, सब्जी उत्पादन, मधुमक्खी पालन इत्यादि के क्षेत्र में भी किसानों को हाथ आजमाने एवं उसका प्रशिक्षण आत्मा द्वारा कराए जाने की बात बतायी गयी. कम लागत में अधिक मुनाफा कैसे पाए उसके विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की गयी. कार्यक्रम में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी, प्रशिक्षु बीएओ, भ्रमणशील पशु चिकित्सक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, लेखापाल, कंप्यूटर आपरेटर, प्रगतिशील किसान छात्रधारी सिंह, अशोक सिंह, लालबाबू साह, अविनाश कुमार, विमलेश साह व योगेश्वर सिंह समेत दर्जनों किसान शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सीतामढ़ी न्यूज़ (Sitamarhi News) , सीतामढ़ी हिंदी समाचार (Sitamarhi News in Hindi), ताज़ा सीतामढ़ी समाचार (Latest Sitamarhi Samachar), सीतामढ़ी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sitamarhi Politics News), सीतामढ़ी एजुकेशन न्यूज़ (Sitamarhi Education News), सीतामढ़ी मौसम न्यूज़ (Sitamarhi Weather News) और सीतामढ़ी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .